बोधगया बम ब्लास्ट के सभी दोषी आतंकियों को उम्रकैद की सजा

बोधगया बम ब्लास्ट मामले के सभी दोषी आरोपी आतंकवादियों को शुक्रवार को पटना के विशेष एनआईए की अदालत ने आजीवन कार्यवाहक का फैसला सुनाया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष अदालत ने सभी बिंदुओं पर सुनवाई करते हुए आरोपियों को उम्रकैद की सजा है तथा 40000 का जुर्माना भी लगाया है.

आपको बताते चलें कि वह गया बम ब्लास्ट मामले में पांच आरोपियों को गुरुवार को ही सजा सुना दी गई थी लेकिन अधिवक्ता द्वारा भारत के लिए समय मांगने जाने के बाद एनआईए की विशेष कोर्ट ने सजा डाल दी थी. जिस पर शुक्रवार को बहस पूरी होने के बाद अदालत ने सभी दोषी आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा सुना दी.

4 साल 10 महीने 12 दिन बाद आया फैसला

बोधगया बम ब्लास्ट मामले में लगभग 4 साल 10 महीने 12 दिन बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को दोषी करार दिया था. सिलसिलेवार रूप से 9 बम ब्लास्ट हुए थे.

सभी 5 आरोपियों में से तीन आरोपी आतंकवादी झारखंड के रहने वाले हैं वही दो आरोपी छत्तीसगढ़ रायपुर जिले के निवासी हैं.

admin