अंतरिक्ष में इसरो की नई उड़ान, जीसेट-6A सेटेलाइट का सफल परीक्षण किया

पटना मिथिलांचल न्यूज़ :-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने गुरुवार शाम 4:00 बज के 56 मिनट पर GSAT-6A कम्युनिकेशन सेटेलाइट को GSLVF-08 रॉकेट के जरिए सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया है सेटेलाइट की आयु 10 वर्षों तक है यह सेटेलाइट अगले 10 वर्षों तक इसरो को जानकारियां भेजता रहेगा.

इस सेटेलाइट का वजन 2,140 किलोग्राम है. यह श्रीहरिकोटा के सेकंड स्टेशन से लॉन्च किया गया और 17 मिनट में अपनी कक्षा में प्रवेश कर लेगा. इस सेटेलाइट की सबसे बड़ी खासियत मल्टी बीम कवरेज सुविधा है. इसके जरिये भारत को नेटवर्क मैनेजमेंट तकनीक में मदद मिलेगी. यही नहीं, इसमें एस-बैंड कम्युनिकेशन लिंक के लिए 6 मीटर व्यास का एक एंटीना भी है. प्रक्षेपण यान जीएसलवी की 12वीं उड़ान है. रॉकेट की लंबाई 49.1 मीटर है.

admin