अकूत संपत्ति का मालिक है टॉपर घोटाले का आरोपी बच्चा राय, बेमानी संपत्ति जप्त करने की है तैयारी

पटना बिहार न्यूज:-़ बिहार में हुए टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी बच्चा राय कि 4.5 करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति प्रवत्र्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर ली है। प्रवर्तन निदेशालय अब बच्चा राय की बेमानी संपत्ति को जप्त करने की तैयारी कर रहा है.

पिछले डेड साल से बच्चा राय के केस की जांच कर रही निदेशालय को कुछ ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं जिससे बच्चा राय के बेमानी संपत्ति का पता चला है.

दिल्ली, नोएडा और ओडिशा में भी करोड़ों की संपत्ति

बच्चा राय अभी जेल में बंद है। बच्चा ने न केवल वैशाली और पटना में जमीन-जायदाद बनाई है, बल्कि दिल्ली, नोएडा और ओडिशा में भी करोड़ों की संपत्ति खरीद रखी है। नोएडा में बच्चा राय ने एक करोड़ से भी अधिक का निवेश रियल इस्टेट में कर रïखा है। साथ ही उसने वहां एक फ्लैट खरीदने के लिए 50 लाख रुपये का भुगतान भी किया है। उसने पिता और भाई के नाम पर भी करोड़ों का निवेश किया है.

अभी फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय ने बच्चा राय और उसकी पत्नी और उसके पुत्री के नाम की संपत्ति को ही जप्त किया है.

आपको बताते चलें कि बच्चा राय पर पैसे लेकर छात्रों को बिहार बोर्ड एग्जाम में टॉप करने का आरोप है बिहार के स्टोर पर घोटाले का खुलासा 2016 के बोर्ड एग्जाम के बाद हुआ था. बच्चा राय पर अपनी पुत्री को भी 2015 के इंटर के साइंस के एग्जाम में टॉप कराने का आरोप है.

प्रवर्तन निदेशालय में बच्चा राय के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है.

admin