इन पत्रकारों को मिला प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवॉर्ड, देखें सूची… 

Samachar4media: पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये इस साल 27 पत्रकारों को रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार अलग-अलग श्रेणियों में दिए जाते हैं। इनमें प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडियादोनों ही तरह के पत्रकार शामिल थे।


हिंदी में यह इस बार प्रिंट मीडिया के लिए यह पुरस्कार राहुल कोटियाल को मिला है और टीवी पत्रकारिता के लिए एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को। राहुल कोटियाल को यह सम्मान लव जिहाद’ पर सत्याग्रह में प्रकाशित उनकी एक रिपोर्ट के लिए दिया गया है, जबकि रवीश कुमार को यह पुरस्कार अपने प्राइमटाइम शो में टेलिविजन स्क्रीन को काला कर टेलिविजन मीडिया में फैले अंधकार के बारे में दर्शकों को बताने के लिए दिया गया है।

वहीं, इंडिया टुडे ग्रुप की तीन पत्रकारों को सम्मानित किया गया है, जिनमें बिपाशा मुखर्जी को स्पोर्ट्स कटेगरी में यह पुरस्कार दिया गया। उन्होंने गोल मिजोरम‘ के तहत विस्तृत रिपोर्टिंग की और खेल के क्षेत्र की प्रतिभाओं को उजागर किया। इस दौरान उन्होंने मिजोरम में खिलाड़ियों की चुनौतियों और हालात पर स्टोरी की। टेलिविजन जर्नलिस्ट बिपाशा मुखर्जी इंडिया टुडे की सीनियर प्रड्यूसर हैंउनको पत्रकारिता के क्षेत्र में 17 साल का अनुभव है।


वहीं, इंडिया टुडे की ही मनोज्ञा लोइवाल को अनुवांशिक बीमारी के शिकार बच्चों से संबंधित रिपोर्टिंग करने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है। मनोज्ञा ने यंग माइंड्स ओल्ड बॉडी नाम से अभियान चलाया और रांची के दो ऐसे बच्चों की रिपोर्टिंग कीजो बचपन में ही बूढ़े दिखने लगे। उन्होंने बचपन में बुढ्ढे दिखने वाले बच्चों व उनके परिजनों तक पहुंचकर जानकारी जुटाई। इस दौरान उन्होंने ऐसे बच्चों की बीमारियों और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उजागर किया। मनोज्ञा इंडिया टुडे ग्रुप में ईस्टर्न एंड नॉर्थ-ईस्टर्न इंडिया की डिप्टी एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं। बांग्लादेश से जुड़े मामलों की रिपोर्टिंग करने की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है। इसके अतिरिक्त इंडिया टुडे की मौमिता सेन को जम्मू एवं कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में रिपोर्टिंग के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है। सेन ने इंडिया टुडे की फीचर जर्नलिस्ट हैं। उन्होंने इंडिया टुडे के सप्ताहिक शो के लिए द लॉन्ग स्टोर‘ और पर्सन ऑफ इंटरेस्ट‘ न्यूज डॉक्यूमेंट्री तैयार की।

इंडिया टुडे के अतिरिक्त, हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर की स्थिति के बारे में छपी रिपोर्ट पर हिन्दुस्तान टाइम्स के अभिषेक साहा ने जम्मू एवं कश्मीर और पूर्वोत्तर श्रेणी में पुरस्कार जीता। तो वहीं अनकवरिंग इंडिया इनविजिबल’ श्रेणी में मलयाला मनोरमा के एसवी राजेश को केरल के आदिवासी ग्राम पंचायत में गरीबी और अभाव के बारे में छपी उनकी श्रृंखलाबद्ध खबरों के लिए पुरस्कृत किया गया।

ITV नेटवर्क के पत्रकार आशीष सिन्हा और आशीष सिंह को भी इस पत्रकार से सम्मानित किया गया। आशीष सिन्हा को ये सम्मान ऑन द स्पॉट रिपोर्टिंग के लिए मिला है,जबकि आशीष सिंह को ये पुरस्कार राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए मिला है।

इंडियन एक्सप्रेस की रितु सरीनपी वैद्यनाथन अय्यर और जय मजूमदार को पनामा पेपर्स मामले में खोजी खबरों के लिए पुरस्कृत किया गया। फॉरेन कॉरेस्पांडेंट कवरिंग इंडिया’ श्रेणी में बड़े शहरों के सपने का पीछा करने वाली एक ग्रामीण युवती के बारे में रिपोर्ट के लिए न्यूयॉर्क टाइम्स के एलेन बेरी को पुरस्कृत किया गया। ब्रिटिश राज के अत्याचारों के मार्मिक वर्णन के लिए शशि थरूर को उनकी पुस्तक एन एरा आॅफ डार्कनेस: द ब्रिटिश एंपायर इन इंडिया’ पर पुस्तक (नॉन-फिक्शन) श्रेणी में पुरस्कार दिया गया।

दरअसल इस बार जूरी के समक्ष 2016 के लिए लगभग 800 प्रविष्टियां आईं, जिनमें से जूरी ने 27 विजेताओं का चयन किया। इस प्रतिष्ठित सम्मान की जूरी में शामिल सदस्यों में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीएम श्रीकृष्णएचडीएफसी लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक पारेखपूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और वरिष्ठ पत्रकार पामेला फिलिपोसे जैसे सुप्रसिद्ध लोग शामिल थे।

रामनाथ गोयनका उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार की स्थापना एक्सप्रेस समूह ने अपने संस्थापक रामनाथ गोयनका के जन्मशताब्दी वर्ष पर हुए समारोहों के दौरान 2006 में की थी। इस पुरस्कार का मकसद पत्रकारिता में उत्कृष्टतासाहस और प्रतिबद्धता की पहचान करना और पूरे देश के पत्रकारों के असाधारण योगदान को सबके सामने लाना है।

विजेताओं की पूरी सूची आप यहां देख सकते हैं-

प्रिंट :

  • अभिषेक साहा, (हिन्दुस्तान टाइम्स) जम्मू कश्मीर और नार्थईस्ट में रिपोर्टिंग के लिए
  • राहुल कोटियाल (हिंदी) Satyagrah.scroll.in
  • रेशमा संजीव (रीजनल लैंग्वेज) शिवादेकर लोकसत्ता
  • जिम्मी फिलिपदीपिका डेलीएनवायर्नमेंटल रिपोर्टिंग
  • एस.वी राजेश. मल्यालाला मनोरमा
  • उत्कर्ष आनंदबिजनेस और इकनॉमिक जर्नलिज्म
  • मुजामिल जलीलइंडियन एक्सप्रेस (पॉलिटिकल रिपोर्टिंग)
  • कासिर मोहम्मद अलीआउटलुक (स्पोर्ट्स जर्नलिज्म)
  • शुभाजित रॉयइंडियन एक्सप्रेस (स्पॉट रिपोर्टिंग)
  • ऋतू सरीनपी.वी ल्येरजय मजमूदारइंडियन एक्सप्रेस (इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग)
  • संगीता बरुआ फीचर राइटिंग (द वायर)
  • एलेन बैरीफॉरेन कोरेस्पोंडेंट कवरिंग इंडिया (न्यूयॉर्क टाइम्स)
  • तमल बंधोपाध्य (मिंट)
  • चैतन्य मार्पक्वर (हिन्दुस्तान टाइम्स) सिविक जर्नलिज्म
  • वसीम अंद्राबी (हिन्दुस्तान टाइम्स) फोटो जर्नलिज्म


ब्रॉडकास्ट :

  • मौमिता सेनइंडिया टुडे (जम्मू कश्मीर और नार्थईस्ट में रिपोर्टिंग के लिए)
  • रवीश कुमार, NDTV India
  • दिनेश अकुला, (रीजनल लैंग्वेज) TV5 News
  • मनोज्ञ लोइवल,  TV today
  • हर्षदा सावंत, CNBC Awaaz
  • आशीष सिंह, News X
  • बिपाशा मुख़र्जी, TV Today
  • आशीष सिन्हा, India News
  • श्रीनिवासन जैन, NDTV 24×7