एन.ओ.यू के दिक्षांत समारोह में 2 राज्यों के राज्यपालों ने की शिरकत..पढ़े पूरी ख़बर… 

​(उधव कृष्ण):- पटना में मंगलवार 26/12/17 के दिन हुए दिक्षांत समारोह कार्यक्रम में कुल 22100 छात्र छात्राओं को उपाधी प्रदान की गई जिसमे 2500 विद्यार्थीयों ने कार्यक्रम स्थल पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई,, 

विशिष्ट अतिथि के रूप में मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने शिरकत की एवं दिक्षांत अभिभाषण दिया  ,, एवं बिहार के राज्यपाल  सह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सत्यपाल मालिक ने अध्यक्षीय  अभिभाषण दिया, 




प्रतिवेदन कुलपति रविन्द्र कुमार सिन्हा ने दिया,, कार्यक्रम की शुरुआत शोभा यात्रा के आगमन, राष्ट्रगान, कुलगीत एवं दीप प्रज्वलन से हुई, छात्रों को संबोधित करते हुए मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा की जिस समय के अनुशासन को नालन्दा खुला विश्वविद्यालय निभा रहा है उसका अन्य विश्वविद्यालय भी अनुकरण करे, उन्होंने ये भी कहा की मास्टर डिग्री से पूर्ण विद्या प्राप्त नही होती बल्कि सतत प्रयास से होती है, मंच से उन्होंने दहेज प्रथा के उन्मूलन का अनुरोध सभी छात्र छात्राओं से किया,अंत मे उन्होंने निम्न पंक्तियों से अपना अभिभाषण समाप्त किया

‘ ज़िन्दगी एक अभिलाषा है,, जिन्दगी एक परिभाषा है,, संभल गया तो ठीक नही तो तमाशा है,,

 

इसके बाद बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने नालन्दा खुला विश्वविद्यालय को नंबर 1 बतलाया और बधाई दी, उन्होंने हर कॉलेजों में गर्ल्स टॉइलेट होने की बात भी कही, उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा आपको कहीं से कही ले जा सकती है, उन्होंने अपने अध्यक्षीय अभिभाषण को ये कहते हुए समाप्त किया की विश्वविद्यालय की 1 घंटे की नोटिस पर मिलने को तैयार हूँ आपकी (विश्वविद्यालय की) बात नही टाली जाएगी। 

गौरतलब है की 98 वर्षिय एक वृद्ध ने भी परास्नातक की डिग्री ले कर एक नया कृतिमान रच डाला,, और समाज में ये संदेश दिया की शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नही होती,, 

कार्यक्रम में हर विषय के प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक दिया गया जिसमें कुछ स्वर्ण पदक दानदाताओ द्वारा दिया गया,, स्वर्ण पदक पाने वाले 29 विद्यार्थियों में 20 छात्रायें  थी जो इस दिक्षांत समारोह की एक विशिष्ट बात भी थी।