एससी-एसटी एक्ट संशोधन बिल पर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा

बिहार पटना मिथिलांचल न्यूज़ :-एससी-एसटी एक्ट संशोधन बिल पर बिहार विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष के कुछ विधायकों ने भी संशोधन बिल के खिलाफ विधानसभा में हंगामा किया.

सत्ता पक्ष की तरफ से विधानसभा में हंगामा करने वालों में से जगदीश के अध्यक्ष सदस्य श्याम रजक के अलावा कई बीजेपी के विधायक शामिल थे फिलहाल बिहार सरकार में मंत्री महेश्वरी हजारी ने भी संशोधन बिल के विरोध में विपक्ष का साथ दिया है.

हंगामे के बाद विपक्ष ने विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया जिसमें सत्ता पक्ष के जदयू के सदस्य श्याम रजक और कई बीजेपी विधायक शामिल हुए जिन विधायकों ने इस बिल का विरोध किया है वह या तो दलित जाति से आते हैं या फिर आरक्षित सीटों से विधानसभा पहुंचे हैं.

जेडीयू के श्याम रजक, ललन पासवान और बीजेपी के कई विधायक भी इस धरना में शामिल हुए और सरकार को चेतावनी दी कि दलितों को उनका हक सरकार दे।

admin