कामकाज न कर पाने से दुखी NDA सांसदों ने वेतन लेने से मना किया

मिथिलांचल न्यूज:-संसद में चल रहे विपक्ष के हंगामे के कारण कोई काम-काज ना हो पाने को लेकर सत्तारूढ़ एनडीए सांसदों ने बजट सत्र के में 23 दिन के वेतन भत्ते नहीं लेने का फैसला किया है .

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने भाजपा और एनडीए सांसदों की तरफ से यह घोषणा की है. एनडीए के दोनों सदनों में लगभग 400 सांसद है केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अनंत कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि सदन नहीं चलने देना है जनता के प्रति अपराध है .

विपक्ष के गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते पूरा सदन रुका हुआ है .इसे देखते हुए भाजपा और एनडीए के सांसदों ने फैसला किया है कि वह जनता की गाढ़ी कमाई से मिलने वाली अपने वेतन भत्ते नहीं लेंगे.

क्योंकि इतने दिनों से संसद में कोई काम नहीं कर पा रहे हैं .संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में भी अभी तक विपक्ष के हंगामे के कारण कोई कामकाज नहीं हो सका है .

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने विपक्ष पर संसद न चलने देने का आरोप लगाया है.

admin