कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगो ने लगाई आस्था में डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा: आज पटना के कई घाटों पर लोगों की भीड़ दिखीे,कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगो ने गंगा स्नान किया, इसके पीछे मान्यता यह है की विष्णु ने इसी दिन अपना पहला अवतार मत्स्य रूप में लिया,कुछ हिन्दू मान्यताओं की माने तो भगवान शिव द्वारा त्रिपुरासुर के संघार के रूप में ये त्योहार मनाया जाता है,पूर्ण चाँद का दिन न सिर्फ हिंदुओं बल्कि सिख और जैन धर्म के लिए भी एक खास दिन है।

पटना से

एक रिपोर्ट ।