कॉमनवेल्थ गेम में भारत का सुपर संडे ,दो गोल्ड के साथ 4 पदक जीते

मिथिलांचल न्यूज़ :-ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए संडे का दिन बहुत खास रहा भारत में आज दो गोल्ड मेडल के साथ अब तक 4 पदक अपने नाम किए हैं.महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल 16 साल की मनु भाकर ने देश के लिए छठा गोल्ड मेडल जीता, वहीं हिना सिद्धू ने दूसरा सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

इसके साथ ही भारत ने 6 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज के साथ कुल 10 मेडल हासिल कर लिये हैं . इसके साथ ही भारत पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है.

बता दें कि कॉमनवेल्थ में अब तक भारत ने कुल छ: गोल्ड जीते हैं। इनमें से पांच गोल्ड भारत को वेटलिफ्टिंग में और एक शूटिंग में मिला है। अब तक मिले पांचों गोल्ड में से चार गोल्ड मेडल महिला खिलाड़ियों ने जीते हैं। इसके अलावा पुरुषों में वेटलिफ्टर वेंकट राहुल रगला और सतीश शिवलिंगम ने गोल्ड जीते हैं। इससे पहले भारत की महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और संजीता चानू ने भी गोल्ड जीता था।

admin