कॉमनवेल्थ गेम में लागू नहीं होगा बैडमिंटन का नया सर्विस नियम, पीवी सिंधु ने भी जताया था विरोध

स्पोर्ट्स न्यूज़ :-ऑस्ट्रेलिया में हो रहे हैं 2018 के कॉमनवेल्थ खेलों में बैडमिंटन का नया सर्विस नियम लागू नहीं होगा. बैडमिंटन पुराने ही नियमों पर खेले जाएंगे . खिलाड़ियों के विरोध को देखते हुए आयोजकों ने यह फैसला किया है.

आपको बताते चलें कि नए सर्विस नियम के तहत सर्विस के समय शटल जमीन से 1.15 मीटर ऊपर होनी चाहिए. यह प्रयोग मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में किया गया था.

भारतीय सहित कई खिलाड़ियों द्वारा विरोध जताने के बाद बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने नए नियम लागू नहीं करने का फैसला लिया है.

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने यह कहते हुए विरोध जताया था कि इस नियम में खिलाड़ियों को अनुकूल ढलने के लिए समय दिया जाना चाहिए. राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन स्पर्धाएं पांच अप्रैल से शुरू होंगी.

admin