खतरनाक है राजधानी दिल्ली की स्थिति घर से निकलने पर हो सकती है गंभीर बीमारियां

खतरनाक स्तर पर पहुँच चुकी है राजधानी दिल्ली की हवा, (I.M.A)इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पदम श्री अवार्डी के.के अग्रवाल और आर.ऐन टंडन ने दिल्ली में रविवार को सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले एयरटेल हाफ मैराथन को रद्द कर देने की अपील की है, उनके अनुसार प्रदूषण अब खतरे के निशान से ऊपर बढ़ चुका है, जिससे लोगो मे अस्थमा, हार्ट अटैक और साँस समन्धित रोग उत्पन हो सकते है, दिल्ली के सभी स्कूल कुछ दिनों तक बंद हो साथ ही मैराथन की डेट आगे बढ़ाई जाए,इसके लिए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री,हाई कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को सूचित भी किया है।