नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का विवादित बयान यूपी-बिहार को बताया देश के पिछड़ेपन की वजह

न्यूज़ डेस्क मिथिलांचल न्यूज़ :-नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत के अनुसार देश के पिछड़ेपन की वजह बिहार-यूपी छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान जैसे पिछड़े राज्य हैं. उनके अनुसार देश के दक्षिण भारतीय राज्य तेजी से विकास कर रहे हैंं .वहीं यूपी बिहार जैसे राज्यों में विकास की गति बहुत ही धीरे हैं.

अमिताभ कांत ने यह बातें जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में प्रथम अब्दुल गफ्फार खान स्मारक व्याख्यान के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.उन्‍होंने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान आदि राज्य भारत के पिछड़ेपर के कारण बने हुए हैं।

admin