नीतीश कुमार का बयान राज्य के शांति और सद्भाव बिगाड़ने वालों से कोई समझौता नहीं

Bihar patna :-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन लोगों से तथा मीडिया से अनुरोध किया कि किसी भी बात की पूरी सच्चाई जाने बिना प्रतिक्रिया करने से बचें रहने की सलाह दी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस बीच बिहार में दो बड़ी घटनाएं हो गई हैं जिनपर बयानबाजी चल रही है। इसमें एक मामला बिहार के दरभंगा जिले में जमीनी विवाद में हुए हत्या का है इस जमीनी विवाद की हत्या को लोगों और मीडिया ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चौक का नामाकरण करने के कारण हुई मृत्यु करार दिया था.

उन्होंने देश की मीडिया से अनुरोध किया कि जब तक इन मामलों में जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक मीडिया को भी इन विषयों पर कुछ कहने या छापने से परहेज करना चाहिए.

साथ ही नीतीश कुमार ने कहां की राज्य के शांति और सद्भावना बिगाड़ने से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने नेताओं से बिना पूरी सच्चाई जाने किसी भी विषय पर बयान देने से बचने को कहा चाहे वह किसी भी पार्टी के नेता हो.

admin