पटनासिटी में बड़ा हादसा टला.. फैक्ट्री का बायलर फटा..पढ़े पूरी खबर..

(पटनासिटी/उधव कृष्ण): शरीफागंज मोहल्ले के समीप इंदिरा आवास के ठीक सामने प्लाईवुड फैक्ट्री में आज सुबह बायलर फटने से हुआ भीषण विस्फोट..हालांकि किसी के घायल होने की बात नही आई सामने..

हालांकि रोड पर गुजरते राहगीरों पर मलवा गिरता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
सूत्रों के अनुसार प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक अनिल यादव बताए गए है, जिन्होंने अपनी फैक्ट्री सुशांत कुमार को लीज पर दे रखी थी..

थाना प्रभारी सुभाष कुमार घटना के बाद मौके पर मौजूद दिखे..

प्राप्त जानकारी के अनुसार एकाएक बायलर चलाते हुए मशीन पॉइंट जीरो दिखाने लगा तभी बायलर ऑपरेटर चंद्रभूषण प्रसाद को पता लग गया कुछ अनहोनी होने वाली है..वो खुद और अपने साथियों को लेकर दूर हट गया.. उसके बाद उन्होंने जोर की आवाज के साथ विस्फोट देखा, सूत्रों की माने तो 1 किलोमीटर दूर गुरु के बाग तक विस्फोट का मालवा पहुँच गया था हालांकि इसकी पुष्टि नही हो पाई..

विस्फ़ोट में किसी के हताहत होने की खबर नही है, फैक्ट्री के सुपरवाइजर राजवीर सिंह भी मौके पर मौजूद थे.. उनके अनुसार ये घटना करीब 7:30 बजे सुबह की बताई जा रही है.. खबर लिखे जाने तक थानाप्रभारी सुभाष कुमार घटना की जाँच पड़ताल कर रहे थे..जाँच में सामने आया की बायलर ऑपरेटर अनपढ़ चंद्रभूषण कुमार बिना किसी डिग्री और प्रशिक्षण के ही महज 200₹ रोजाना पर बायलर ऑपरेट कर रहा था।