पटना के अतुल्य जेईई मेन में बिहार टॉपर

मिथिलांचल न्यूज़ डेस्क :-Cbse ने सोमवार शाम को जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के छात्रों ने इस बार भी अपने राज्य की मान बरकरार रखी है. सैकड़ों छात्र जेईई मेन में सफल हुए हैं .

बिहार के पटना के बाकर गंज निवासी अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा के पुत्र अतुल कुमार वर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 17 हासिल की है .अतुल को कुल 360 में से 338 अंक प्राप्त हुए हैं.

आंध्र प्रदेश के रहने वाले भोगी सूरज कृष्ण ने जिस स्थान हासिल किया है दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश के हेमंत कुमार रहे हैं.

अभ्यानंद सुपर-30 के 29 में 26 अभ्यर्थी जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई कर गए हैं।

जेईई मेन-2018 में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 74 है। पिछले साल यह 81 था। ओबीसी-एनसीएल का कटऑफ 45, एससी का 29 तथा एसटी का 24 है।

जेईई एडवांस के लिए 2,31,024 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है। इसमें सामान्य कैटेगरी से 1,11,275, ओबीसी- एनसीएल से 65,313, एससी से 34,425, एसटी से 17,256 तथा पीडब्ल्यूडी में 2755 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है। क्वालिफाई करने वालों में 1,80,331 छात्र तथा 50,693 छात्राएं हैं।

admin