फसल छति सर्वे का कार्य धीमी गति से होने के कारण किसान निराश

हनुमाननगर। प्रखंड क्षेत्र में फसल छति को लेकर तीन सदस्यीय तीन टीम विभिन्न पंचायतो में कार्य कर रही है जानकारी देते हुए महेश कुमार किसान सलाहकार ने बताया कि फिलहाल जियो टैगिंग जी पी आर एस के माध्यम से एक टीम पंचोभ और रामपुरडीह दूसरा टीम थलवारा और सिनुवारा वही तीसरा टीम लड़ाईला और मोरो मैं सर्वे का कार्य कर रही है गौरतलब है कि जिला के निर्देशानुसार 17 अक्टूबर तक सर्वे का कार्य पूर्ण रुप से करके अंचल को जमीनी कागजात सत्यापन के लिए भेजा जाएगा उसके बाद प्रखंड से जिला को रिपोर्ट सौंपी जाएगी तब तक किसानों को फसल क्षति मुआवजा के लिए इंतजार करना पड़ेगा बाढ़ पीड़ित किसान को सरकार के द्वारा दी जाने वाली फसल छति मुआवजे का फायदा रवि की फसल के लिए उपयोगी नहीं हो सकता है जिससे क्षेत्र के किसानो में काफी नाराजगी है।



admin