बिहार-झारखंड के छात्रों की शास्त्रीय स्पर्धा दो से

एजुकेशन रिपोर्टर|दरभंगा
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में आगामी 2 3 नवंबर को शास्त्रीय स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार झारखंड के संस्कृत कॉलेजों के छात्र भाग लेंगे। इसी स्पर्धा के दौरान दोनों राज्यों के चयनित छात्रों को राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली की ओर से 18 से 21 जनवरी 2018 तक अगरतला एकलव्य परिसर में आयोजित अखिल भारतीय शास्त्रीय स्पर्धा में भाग लेने की हरी झंडी मिलेगी। यानी चयनित प्रतिभागी ही त्रिपुरा के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों प्रधानाचार्यों को इस प्रतियोगिता से संबंधित विषय वस्तु की जानकारी देते हुए अध्यक्ष छात्रकल्याण डॉ. शिवाकान्त झा ने 28 अक्टूबर तक प्रतिभागियों की विषयवार सूची मांगी है। बता दें कि दो दिवसीय शास्त्रीय स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं उनके मार्ग निर्देशक शिक्षकों के लिए यात्रा भत्ता के साथ भोजन आवास की व्यवस्था विश्वविद्यालय स्तर पर की जाएगी। सुविधा विशेष जानकारी के राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के वेबसाइट को भी खंगाला जा सकता है। डीन डॉ. झा ने कहा कि संस्कृत छात्रों के लिए संस्थान ने प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर दिया है जिसका लाभ उन्हें जरूर उठाना चाहिए।




admin