बिहार से उखाड़ने लगी है नक्सलवाद की जड, 7 जिले नक्सल मुक्त घोषित

पटना बिहार मिथिलांचल न्यूज:-़ बिहार से नक्सलवाद की जड़े कमजोर होती दिख रही है .इसी के तहत बिहार के 7 और जिले को नक्सल प्रभावित से मुक्त घोषित कर दिया गया है.

कल तक बिहार के जहां कुल 40 पुलिस जिलों में 23 नक्सली हिंसा से ग्रस्त थे, अब ऐसे जिलों की संख्या घटकर 16 हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के लेफ्ट विंग एक्स्ट्रीमिस्ट डिवीजन ने बिहार के सात जिलों को अब नक्सल उग्रवाद से मुक्त करार दिया है। इसमें पटना भी शामिल है।

गृह मंत्रालय के लेफ्ट विंग एक्स्ट्रीमिस्ट डिवीजन की 14 अप्रैल को हुई मीटिंग में समिति ने बिहार के 7 राज्यों को नक्सल के प्रभाव से मुक्त घोषित करते हुए उन जिलों से केंद्रीय बल के कमांडर स्तर के अधिकारियों को वापस बुला लिया है.

समीक्षा बैठक में पाया कि इन जिलों में नक्सलवादी घटना में जहां 40% की कमी आई है. वही नक्सलवादी हमले में मारे जाने वालों की संख्या में भी 38.5 प्रतिशत की कमी आई है.

ये सात जिले हुए नक्सली प्रभाव से मुक्त

पटना, शिवहर, सीतामढ़ी, भोजपुर, बगहा (पुलिस जिला), खगडिय़ा और बेगूसराय।

ये 16 जिले हैं नक्सल प्रभावित

अरवल, औरंगाबाद, बांका, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, रोहतास और वैशाली।

इनमें चार सर्वाधिक नक्सल प्रभावित

गया, औरंगाबाद, जमुई व लखीसराय

admin