बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह को सीबीआई ने लिया हिरासत में । मुकदमा दायर होते ही हो गए थे फरार।

लखनऊ मिथिलांचल न्यूज़ :-रेप के मामले में उन्नाव के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है. सीबीआई इस मामले में कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ करेगी. इसी मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.

गौरतलब है कि बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगा है!
उन्वाव गैंगरेप केस के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पिछले करीब दो घंटे से विधायक से सीबीआई की टीम लखनऊ के दफ्तर में पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने कल देर रात ही इस केस में तीन FIR दर्ज की थी। इसके बाद सीबीआई की टीम लखनऊ में एसएसपी ऑफिस गई। सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों को सीबीआई की टीम के साथ भेजा गया।

इसके बाद आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को उसके लखनऊ वाले घर से पहले हिरासत में लिया गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कल ही सेंगर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था और सीबीआई ने रात को ही विधायक सेंगर को गिरफ्तार कर लिया।

शिकंजे में विधायक?

-कल सुबह से अपने घर पर नहीं थे कुलदीप सिंह सेंगर FIR दर्ज होने के बाद से ही फरार थे कुलदीप सिंह सेंगर। रात भर सीबीआई और पुलिस की टीम तलाश करती रही।
लखनऊ से लेकर उन्नाव तक कई ठिकानों पर छापेमारी हुई
सुबह 4 बजे CBI के SP राखवेंद्र वत्स की लखनऊ SSP से मुलाकात की उसके बाद सुबह 4.30 बजे लखनऊ के इंदिरा नगर आवास पर पहुंची CBI टीम।
इंदिरा नगर आवास से CBI ने कुलदीप सेंगर को हिरासत में लिया और लगभग सुबह 5.00 बजे कुलदीप को CBI दफ्तर लाया गया

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन से आदेश जारी होने के बाद कुलदीप के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। शासन ने इस आदेश में इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी, जिसे एजेंसी द्वारा स्वीकार कर लिया गया था। इस आदेश में सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी।

आशीष श्रीवास्तव ……

admin