भगवानदास मोहल्ला जेपी चौक पर होगी जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थापित : नागेंद्र कुमार सिंह

नगर आयुक्त ने कहा स्वच्छ दरभंगा स्वस्थ दरभंगा बनाने में करें सभी सहयोग

दरभंगा नगर। जयप्रकाश जयंती के अवसर पर “स्वच्छ दरभंगा- स्वस्थ दरभंगा “बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। आम लोगों को भी चाहिए कि शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में सरकार की मदद करें। दरभंगा शहर में कहीं भी जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थापित नहीं है, इसलिए अगर संभव हो सकेगा तो भगवान दास मुहल्ला स्थित जेपी चौक पर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उपरोक्त बातें बुधवार की सुबह स्वच्छता अभियान के दौरान दरभंगा नगर निगम के नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने कहीं। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्म तिथि 11 अक्टूबर के अवसर पर बुधवार को स्थानीय भगवानदास मुहल्ला स्थित जेपी चौक से दरभंगा नगर निगम कार्यालय तक विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया ।इस दौरान वार्ड नंबर 21 की वार्ड पार्षद मधुबाला सिन्हा ,वार्ड नंबर 20 की वार्ड पार्षद बेला देवी तथा दरभंगा नगर निगम के नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस कार्यक्रम में दोनों वार्ड पार्षदों तथा नगर आयुक्त के साथ-साथ पूर्व वार्ड पार्षद गौरी शंकर ,पत्रकार पुनीत कुमार सिन्हा, अमरेंद्र कुमार राजा, राजीव लोचन सहाय, पत्रकार नवीन सिन्हा ,राजीव रंजन सिन्हा, हीरा महतो,देवेंद्र कुमार ,शंकर कुमार टिंकू ,दरभंगा नगर निगम के नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, सहायक अभियंता सऊद आलम, निगमकर्मी रमण कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार सहित कई मोहल्ले वासियों एवं सफाई कर्मियों ने जेपी चौक से नगर निगम कार्यालय झाड़ू लगाकर विशेष सफाई अभियान में भाग लिया।इस मौके पर वार्ड पार्षद मधुबाला सिन्हा तथा वार्ड पार्षद बेला देवी ने जानकारी दी कि जेपी चौक से लेकर राजेंद्र भवन तक सड़क के बीचो -बीच जाली में पेड़ लगाया गया है ताकि जहां पेड़- पौधों के कारण वातावरण स्वच्छ रहे ,वही यातायात व्यवस्था भी सही हो सके।



admin