भारत बंद आज, कांग्रेस सहित कई पार्टियों ने किया समर्थन का ऐलान

पटना बिहार:- अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संघर्ष मोर्चा की ओर से बुलाए गए 2 अप्रैल यानी आज कि प्रस्तावित भारत बंद को कई दलों का समर्थन प्राप्त हो गया है.

सभी विपक्षी पार्टियां इनमें राजद कांग्रेस भाकपा माले हम सपना और कई अन्य संगठन शामिल हैं.

इन सभी पार्टियों का केंद्र सरकार पर आरोप है कि एसटी एक्ट के मामले में शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार ने अपना पक्ष सही ढंग से नहीं रखा है इसी कारण वह इस भारत बंद में शामिल होकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं.

मिल रही खबरों के अनुसार भारत बंद का बिहार में व्यापक असर दिख रहा है बिहार में कई जगह ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया गया है वहीं बिहार के मोतिहारी जिले में पुलिस और भारत बंद के समर्थकों के बीच झड़प की खबर आ रही है.

बंद समर्थकों ने पटना व हाजीपुर के बीच उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफलाइन ‘महात्मा गांधी सेतु’ को जाम कर दिया है। इस बंद को राजद, सपा, कांग्रेस और शरद यादव का समर्थन मिला है।

admin