मई महीने के गैस के दाम निधारित, उपभोक्ताओं को ₹1 की राहत

पटना बिहार न्यूज़ डेस्क:-तेलों के बढ़ते दामों के बीच तेल और गैस उत्पादक कंपनियों ने उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देते हुए मई महीने के लिए गैस सिलेंडरों के दाम निर्धारित कर दिए हैं. उपभोक्ताओं को राहत देते हुए कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दामों में थोड़ी सी कमी की है.

मई महीने में घरों में उपयोग होने वाले 14.2 किलो वाला गैर रियायती रसोई गैस सिलिंडर दाम में ₹1 की कमी की गई है. अब यह सिलेंडर 735 रुपए की जगह ₹734 में उपभोक्ताओं को मिलेगा.

वही 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1318 रूपय 50 पैसे में उपभोक्ताओं को मिलेगा. अप्रैल महीने में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1327.00 था.

मई माह में प्रति सिलिंडर 240.72 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। अप्रैल में यह राशि 241.67 रुपये थी।

admin