मिथिला विभूति पर्व समारोह आगामी 2, 3 तथा 4 नवंबर को आयोजित होगा

दरभंगा नगर। मिथिला- मैथिली के समग्र विकास के लिए समर्पित संस्था विद्यापति सेवा संस्थान पिछले साढ़े चार दशक से तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक करती आ रही है। इस वर्ष भी 45 वी त्रिदिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह आगामी 2, 3 तथा 4 नवंबर को आयोजित की जाएगी ।उपरोक्त जानकारी विद्यापति सेवा संस्थान, दरभंगा के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने गुरुवार को संस्थान के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी ।डॉ बैजू ने बताया कि स्थानीय एम एल एस एम कॉलेज परिसर में होने वाले समारोह के पहले दिन 2 नवंबर को उद्घाटन, विद्यापति सहित समस्त मिथिला विभूतियों को श्रद्धांजलि, विद्यापति संगीत तथा मिथिला मैथिली एवं मैथिल के समग्र विकास हेतु विचार विमर्श होगा। जबकि समारोह के दूसरे दिन 3 नवंबर को पूर्वाहन में दहेज प्रथा की समाप्ति पर सेमिनार तथा शाम में कवि सम्मेलन, नाटक का मंचन , मिथिला का पारंपरिक गीत व नृत्य कार्यक्रम होगा। त्रिदिवसीय पर्व के अंतिम दिन 4 नवंबर की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा ।




इस मौके पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पदाधिकारी पंडित कमलाकांत झा ने बताया कि मुख्य संरक्षक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह तथा संरक्षक कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सर्व नारायण झा के संरक्षकत्व में होने वाले समारोह में जहां प्रख्यात कलाकारगण, कविगण, सामाजिक -सांस्कृतिक- साहित्यिक क्षेत्रों से विविध योगदान के लिए विद्वान तथा समाजसेवी लोग भाग लेंगे ,वहीं कई लोगों को मिथिला विभूति सम्मान से विभूषित भी किया जाएगा ।इस मौके पर स्मारिका का भी लोकार्पण किया जाएगा। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कवि सम्मेलन प्रभारी हरिशचंद्र झा हरित ने बताया कि इस वर्ष मिथिला विभूति पर्व वर्ष 2017 के अवसर पर जिन विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा उनमें संस्कृत क्षेत्र के लिए नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र संकायाध्यक्ष डॉक्टर शिवाकांत झारखंड, नेपाल के पंडित अमृत नाथ मिश्र ,मैथिलि के लिए पटना के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ इंद्रकांत झा,मिथिला- मैथिली सेवी बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा तथा महेश्वर हजारी, मिथिला सांस्कृतिक परिषद कोलकाता के पंडित किशोरी कांत मिश्र, पत्रकारिता क्षेत्र से विनोद बंधु, संगीत क्षेत्र में एम एल एस एम कॉलेज के प्रोफेसर कृष्णानंद मिश्र तथा मधुबनी की पूनम मिस्र, कला क्षेत्र में शंख वादक एवं स्रोत गायक विपिन कुमार मिश्र ,संस्कृत एवं संत परंपरा के लिए सिमरिया के चिदातमन महाराज तथा जनकपुर के मैथिली सेवी एवं आंदोलनकता रामआशीष यादव को सम्मानित किया जाएगा। पत्रकारवार्ता के दौरान विद्यापति सेवा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर बुचरू पासवान,एम एम टी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर उदय कांत मिश्र, चंद्रेश जी ,मीडिया प्रभारी प्रोफेसर चंद्रशेखर झा उर्फ बूढा भाई आदि उपस्थित थे।

admin