मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले में 2 दर्जन दोषी

पटना बिहार न्यूज:-़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर 12 जनवरी को बक्सर के नंदन गांव में समीक्षा यात्रा के दौरान हमले के मामले में 2 दर्जन से अधिक लोगों को दोषी पाया गया है.

सरकार के निर्देश पर प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और आएगी नैयर हसनैन खान की टीम ने मामले की जांच की है .मंगलवार को जांच टीम ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी है बंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी गई रिपोर्ट को अति गोपनीय रखा गया है.

जांच में पाया कि CM की समीक्षा यात्रा के पहले ही कुछ लोगों ने काफिले पर हमले की योजना बनाई थी. पत्थर फेंकने वाले लोगों ने कुछ लोगों बहकावे में आकर ऐसा किया था.

जांच टीम ने यह भी पाया है कि सुरक्षाकर्मी नहीं होते तो CM को खतरा हो सकता था .सुरक्षा में चूक बताई गई है .पहले से जानकारी रहते तो शायद ऐसी घटना नहीं होती .सुझाव भी दिया गया है कि सीएम के दौरे के पहले सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर दिए जाएं .जांच रिपोर्ट अति गोपनीय रखी गई है .

इस विषय पर जांच टीम से जुड़ी कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं .हालांकि सूत्रों का कहना है कि जांच टीम रिपोर्ट के बाद दोषी पाए गए लोगों पर कार्रवाई हो सकती है.

admin