मुजफ्फरपुर जिले में 5.29 लाख पशुओं का किया गया टीकाकरण

मुजफ्फरपुर मिथिलांचल न्यूज़ :-जिले में पशुओं को खुड़पका- मुंहपका बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। अब तक जिले में 5.29 लाख पशुओं का टीकाकरण किया गया है। जिले के 1832 गांव व 86 वार्ड में टीकारण किया जा चुका है। 30 अप्रैल तक होने वाले पशुओं के टीकाकरण में 5.42 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जाना है।

समान्य जाति के 398026 व अनूसूचित जाति के 130998 पशुपालकों के पशुओं को टीका लगाया गया है। पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए विभाग साल में दो बार टीकाकरण अभियान चलाती है। टीकाकरण का पहला चरण अप्रैल में जबकि दूसरा चरण अक्टूबर महीने में चलता है। औसतन 15 दिनों तक यह अभियान चलता है।

admin