आखिर क्यों है लाइमलाइट में फ़िल्म पद्मावती आइये जानते है.. आगे पढ़ें….

संजय लीला भंसाली जाने माने डायरेक्टर है, उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मे बॉलीवुड को दी हैं, कई राष्ट्रीय फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड भी जीते है। पर इस फ़िल्म पद्मावती को लेकर राजस्थान में फिर देश के कई हिस्सों में इतना बवाल क्यों काटा गया आइये जानते है….

मालिक मुहम्मद जायशी द्वारा रचित काव्य पद्मावत पर ही संजय लीला भंसाली ने इसकी पटकथा लिखी है या यूं कहें की ये मूवी इसी काव्य पर बेस्ड है। कर्णी सेना नामक संघठन के लोगो ने बल पूर्वक व असंवैधानिक रूप से इनका पुरज़ोर विरोध किया, पर न्यायालय ने इस फ़िल्म पर रोक नही लगाई अपितु इसको सेंसर बोर्ड के ऊपर छोड़ दिया है, गैरतलब है की इसमे कुछ ऐसा नही जिससे किसी खास वर्ग के लोगो के भावनाओं को ठेस पहुँचे, संजय लीला भंसाली ने तो यहाँ तक कहा है की ये राजपूत इतिहास के ऊपर बना फ़िल्म उनके गौरव को ही बढ़ाएगा। दर्शक बेचैनी से फ़िल्म के आने का इंतेज़ार कर रहे है, अब देखना ये है की फ़िल्म सेंसर बोर्ड से कितने दिनों में पास होती है।