रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, अब ट्रेनों में बनेगी पुलिस चौकी, जानिए

 ट्रेनों में अब एस्कॉर्ट टीम को ढूंढऩे में यात्रियों को मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। रेलवे बोर्ड ने अब सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में एस्कॉर्ट पार्टी के लिए अलग से बर्थ की व्यवस्था की है। एस्कॉर्ट टीम निर्धारित बर्थ पर ही बैठेगी। इसके लिए बाजाप्ता पुलिस चौकी बनाई जा रही है। 

 

पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रनिंग ट्रेनों में ऑनबोर्ड सुरक्षाकर्मियों के बैठने के लिए एस-1 कोच में 63 नंबर बर्थ को आरक्षित कर दिया गया है। अब एस-1 कोच 63 नंबर बर्थ की बुकिंग आरक्षण काउंटर की ओर से नहीं किया जाएगा।

 

क्रिस की ओर से एस्कॉर्ट होने वाली सभी ट्रेनों में इस बर्थ को जीआरपी अथवा आरपीएफ के नाम से आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है। इस बर्थ की बुकिंग नहीं होगी। 

 

जिन ट्रेनों में इनके एस्कॉर्ट नहीं होंगे उसमें सुरक्षाकर्मियों के लिए बर्थ का आरक्षण नहीं होगा। यात्रा के समय सुरक्षा से संबंधित शिकायत होने पर यात्री इसी बर्थ पर बैठे सुरक्षाकर्मियों से अपनी शिकायत कर सकेंगे। 




Source dainik jagran and web