विकास कार्य में भेदभाव नहीं किया: नीतीश कुमार

बेंगलुरु मिथिलांचल न्यूज़ :-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बेंगलुरु में कर्नाटक के जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब से बिहार में हमारी सरकार बनी है हमने कब सभी जाति और समुदाय के लिए काम किया है सभी के लिए योजनाएं चलाई गई है इसी मामले में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया गया है.

कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर CM बुधवार को बेंगलुरु में थे .जहां उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं में जोश भरा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली सभी क्षेत्रों में बिहार में विकास हुआ है. 2005 से स्कूल से बाहर आने वाले छात्रों की संख्या में 12.5 फ़ीसदी थी. जबकि अब यह आंकड़ा घटकर 1 फ़ीसदी के करीब आ गया है.

समारोह में मुख्यमंत्री के साथ सांसद आरसीपी सिंह वह जदयू के कर्नाटक प्रभारी संजय झा मौजूद थे.

admin