शिक्षा ऋण चुकाने में असमर्थ छात्रों का ऋण चुकाएगी सरकार: नीतीश कुमार

पटना बिहार :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सचिवालय में बिहार शिक्षा वित्त निगम का उद्घाटन करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो छात्र शिक्षा ऋण चुकाने में असमर्थ हैं बिहार सरकार उनके लोन की राशि को अपने पैसे से चुकाएगी.

बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के उद्घाटन के अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को छात्रों को शिक्षा ऋण लेना बहुत ही आसान हो जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब छात्रों को छात्र क्रेडिट कार्ड का सीधा लाभ मिल सकेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में अभी घोषणा की थी अब छात्रों को एजुकेशन लोन बैंक से नहीं मिलेगा बल्कि बिहार शिक्षा वित्त निगम छात्रों को एजुकेशन लोन प्रदान करेगी.

admin