सात निश्चय योजना पर कार्यशाला का आयोजन

सहायक समाहर्ता विजय कुमार मीणा ने जनप्रतिनिधियों को विस्तार से दिया जानकारी

दरभंगा सहायक समाहर्ता विजय कुमार मीणा के अध्यक्षता में सात निश्चय योजना के तहत सबसे महत्वपूर्ण निश्चय आर्थिक हल युवाओं का बल का ग्राम पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण सह काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, सदर, बहादुरपुर ,जाले ,सिंघवारा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य,प्रखंड प्रमुख,मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य भाग लिए। विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत सरकार ने वैसे युवा जो उड़ान भरने हेतु इच्छुक हैं उनके लिए तीन अलग-अलग योजनाएं बनाए गए हैं। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना , इस योजना के तहत बैंकों से जुड़कर सरकार द्वारा 12वी कक्षा उत्तीर्ण युवा जो कि आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। इच्छुक विद्यार्थियों के लिए चार लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण पर राज्य सरकार के गारंटी दी जा रही है ।मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 20 से 25 आयु वर्ग के 12वीं उत्तीर्ण युवक-युवती जो उच्चतर शिक्षा प्राप्त नहीं किए हैं उन्हें रोजगार तलाशने के लिए सहायता के तौर पर ₹1000 प्रतिमाह की दर से 2 वर्ष तक कुल 24000 रुपए उपलब्ध करा रही है। कुशल युवा कार्यक्रम योजना के तहत 15 से 25 वर्ष के युवक युवती जो मैट्रिक उतीर्ण है अथवा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत उपाधि प्राप्त कर चुके हैं उन्हें भाषा हिंदी अंग्रेजी एवं व्यवहार कौशल तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है। दरभंगा जिले में अब तक कुल 29 प्रशिक्षण केंद्र संचालित है। जिसमें युवा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से रजिस्ट्रेशन कर अध्यनरत हैं ।इस अवसर पर सहायक समाहर्ता के द्वारा इस संबंध में जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई एवं जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में युवाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित करने हेतु कहा गया तथा साथ ही यह भी जानकारी दी गई की मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में अब तक 1206 आवेदकों के बीच कुल 66 लाख59हजार रुपया का वितरण किया गया है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अब तक कुल 336 आवेदकों को क्रेडिट कार्ड निर्गत किया जा चुका है एवं लाभार्थियों को 10 करोड़55लाख14 हजार2सौ39 रुपए बैंक के द्वारा राशि स्वीकृत किया जा चुका है ।103 आवेदन पत्र प्रक्रियाधीन है जिसे जल्दी क्रेडिट कार्ड निर्गत किया जाएगा। कुशल युवा कार्यक्रम योजना के तहत 6766 आवेदकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया है तथा 1812 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त कराया जा चुका है। कामेश्वर प्रसाद जिला योजना पदाधिकारी द्वारा तीनों योजनाओं में से मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में विशेष सहयोग करने का अनुरोध जनप्रतिनिधियों से किया गया।यह भी बताया गया कि पंचायत स्तर पर भी जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र दरभंगा के पदाधिकारियों कर्मियों द्वारा भी इस तीनों योजना का विस्तृत जानकारी दिया गया। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना हेतु सहायक प्रबंधक विनोद कुमार किरण मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना हेतु प्रबंधक तौसीफ इमरान हाशमी एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना हेतु सहायक प्रबंधक डॉ कुमार अभिषेक के द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को योजना बाद विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई काउंसलिंग में मिंटू कुमारी सहायक प्रबंधक परियोजना एवं लेखा डॉली कुमारी सहायक प्रबंधक योजना कौशल विकास के जिला प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

admin