सिर्फ फ़िल्मो में नही असलियत में मौजूद है स्लीपर सेल.. महाबोधि मंदिर के पास रखे थे बम..

उधव कृष्ण/mithilanchalnews ब्यूरो: जी हाँ मैं स्लीपर सेल की बात कर रहा हूँ, जिसका जिक्र अमूमन हाल की कुछ बॉलीवुड फ़िल्मो में भी हुआ है। “स्लीपर सेल” वैसे प्रशिक्षित एजेंट्स होते है जो लम्बे वक्त तक अक्रियाशील/निष्क्रिय रहते है पर जैसे ही उन्हें संदेश मिलता है वो क्रियाशील हो जाते है और दीये गए काम को अंजाम तक पहुँचाते है। बतलाया जा रहा है गया में बम प्लांट करने में इन्ही स्लिपर सेल के लोगो का हाथ था, इसकी जाँच अभी चल रही है, कुछ गिरफ्तारी अभी हुई है।अब तक की जाँच में यह बात सामने आ रही है कि महाबोधि मंदिर के आसपास जिन दो बैग में घातक विस्फोटक (आईईडी) मिले, इन बैगों को आईएम ( इंडियन मुजाहिद्दीन) के स्लीपर सेल ने ही रखे है।





mithilanchalnews
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.