बिहार कैबिनेट की बैठक में शिक्षा मद में अरबों रुपये स्वीकृत

बिहार कैबिनेट की आज हुई बैठक में कुल एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। जिसमें विरहित शिक्षा नीति की समाप्ति के उपरांत मापदंड पूरी करने वाले स्थापना अनुमति तथा प्रस्वीकृति प्राप्त प्रस्वीकृति प्राप्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2010-11, 2011-12, और 2012-13 एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2009-11, 2010012, 2011-13 में तीन अरब सैंतीस करोड़ उनचास लाख सोलह हजार चार सौ रुपये की स्वीकृति दी गई है।



वहीं वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य के परंपरागत विश्वविद्यालयों में कार्ररत सेवानिवृत शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों को इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण अवधि के वेतनादि, पेंशनादि भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए वेतनादि के मद में तीन अरब इकसठ करोड़ इकहत्तर लाख सत्रह हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

strong>             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin