बिजली चोरी में महिला समेत दो पर एफआईआर, तार जब्त

कमतौल:बिजलीमीटर के बाईपास से विद्युत चोरी करने वाले के मामले में स्थानीय थाना में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मंगलवार को कनीय विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार ने कमतौल थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा है कि कमतौल के सुबोध साह के घर में छापेमारी की गई तो वहां पाया गया कि बगल के स्व. शिव नारायण साह की पत्नी नीरो देवी के विद्युत मीटर से बाईपास के जरिए सुबोध विद्युत चोरी कर रहा है। उसका तत्काल कनेक्शन काटते हुए उपयोग में लाए गए विद्युत तारों को जब्त कर लिया गया है।




कनीय अभियंता ने कहा है कि विद्युत उपभोक्ता नीरो देवी के जिम्मे विभाग का 15633 रुपए पूर्व से ही बकाया है। इस चोरी के जरिए 13295 रुपए की बिजली चोरी हुई है। इसकी भी वसूली की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि नीरो देवी सुबोध साह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है। एफआईआर के मुताबिक थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की शाम लाइन मैन सुधीर भगत मानव दल के सदस्यों के साथ जब छापेमारी की गई तो चोरी का मामला सामने आया। इधर, कनीय अभियंता ने बताया कि पूरे इलाके में बिजली चोरी करने की शिकायत विभाग को मिली है। अवैध कनेक्शन से बिजली जलाने वाले को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

admin