महागौरी की पूजा-अाराधना करने के लिए सुबह से शाम तक उमड़ी भीड़|

अनुमंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों एवं पूजा पंडालों में गुरुवार को मां दुर्गा के अष्ठम स्वरूप महागौरी की पूजा-अराधना करने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नवरात्रि में महाअष्टमी पूजन के विशेष महत्व के कारण श्रद्धालुओं का उत्साह एवं उल्लास चरम पर है।
शहर के बड़ी दुर्गा स्थान, बल प्रदा देवी (छोटी मैया स्थान), गुदरी बाजार, थानेश्वरी मंदिर, भरत दास मंदिर, लक्ष्मीपुर पुरानी दुर्गा मंदिर, लक्ष्मीपुर बीआरसी के पास, महादेव मठ, रजिस्ट्री ऑफिस परिसर के अलावे दामोदरपुर, लोहियानगर, सहियार बुर्ज, कलवारा, पवड़ा, सोनूपुर, करियन, बलुआहा, फत्तेपुर, भिरहा, मिर्जापुर, बाघोपुर आदि स्थलों पर देवी मंदिरों एवं पूजा पंडाल में खोंइछा भरने के लिए महिलाओं की लंबी कतार लगी रही।
शाम ढलते ही पूजा स्थलों की सुंदरता रंग-बिरंगी रोशनी से और भी बढ़ गई जिसे देखने देर रात तक लोग आते रहे। शुक्रवार को मां दुर्गा के नौंवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना एवं हवन की पूर्णाहुति के साथ नौ दिनों के अनुष्ठान का समापन होगा। इस मौके पर विभिन्न आयोजन समितियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा कुंवारी कन्याओं को आमंत्रित कर उन्हें तरह-तरह के पकवान आदि भोजन करा कर दान-दक्षिणा दी जाएगी। 




admin