दलितों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ वामपंथियों ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

बेगूसराय, ब्यूरो। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी मटिहानी अंचल लोकल कमिटी के नेतृत्व में बलहपुर एवं पंचायत के गंगा कटाव विस्थापितों का विभिन्न मांगांे को लेकर अनिश्चितकालीन डेरा डालो, घेरा डालो धरना गुरूवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। लेकिन अब तक जिला प्रशासन द्वारा धरनार्थियों की सुधि नहीं ली गई। इस दौरान बिहार सरकार जबाव दो, पुर्नवास नहीं हुआ, कौन है इसका जिम्मेवार? आदि नारे लगाए। अंचल प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन, जिला प्रशासन और बिहार सरकार गुप्ता लखमिनियां गंगा तटरक्षक बांध का दोहरीकरण-पक्कीकरण की गारंटी दो। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व माकपा के अंजनी कुमार सिंह, नवलकिशोर सिंह, प्रमोद साह, राह बहादुर सिंह, रामबदन सहनी, विकास रजक, चंदन रजक, रामकुमार साह, जनार्दन साह, अशोक पंडित, सत्यनारायण रजक, शोभा देवी, कारी देवी, उर्मिला देवी, रिंकू देवी आदि कर रहे थे। प्रतिवाद मार्च शहर के विभिन्न चैक चैराहों से होकर पुन धरनास्थल पर होकर समाप्त हो गया। अध्यक्षता बालेश्वर पंडित ने की।




वहीं दूसरी तरफ बलिया अनुमंडल कार्यालय पर भाकपा माले बलिया प्रखंड कमिटी की ओर से धरना दिया गया। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार धोखा व दमनात्मक नीति अपना रही है। वहीं रामबलि प्रसाद एवं राज्य सचिव प्रेमचंद सिन्हा की बिना शर्त रिहाई की मांग की। न्याय एवं विकास का एजेंडा बदलकर उन्माद, उत्पात एवं दलितों के उपर हमले में बदल गया। वहीं केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देकर केवल पूंजीपतियों का विकास कर रही है। खेग्रामस जिल सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि बलिया अंचल के मीरअलीपुर दलित-महादलित, पर्चाधारियों को जमीन से बेदखल करने वाले दबंगों पर मुकदमा दर्ज है, इसके बावजूद पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। धरना को आइसा नेता वतन कुमार, इन्द्रदेव राम, दीपक आनंद, लड्डूलाल दास, तपेश्वर महतो, अमरजीत पासवान, मो. सोहराव, मो. इदरीश, सीताराम दास, रंजू देवी आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता प्रखंड सचिव नूरआलम ने की। इस अवसर पर 7 सूत्री मांगांे से संबंधित ज्ञापन सीओ को सौंपा गया।

admin