दिल्ली के बवाना में भिषण आग ! सेक्टर ३ और सेक्टर ५ में लगी है आग..पढ़े पूरी ख़बर

सेक्टर ३ में दो प्लास्टिक फैक्ट्री और सेक्टर ५ में एक पटाख़ा फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी है !
दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया है कि आग ६ बजकर १५ मिनट में लगी थी तब से हम पुरी कोशिश कर रहे हैं कि जान माल का कम से कम नुकसान हो , दमकल की कुल ८ गाड़ियाँ आग बुझाने में लगीं हैं ,पटाख़ा फैक्ट्री होने के कारण आग ने भयानक रूप में नुकसान किया है , फैक्ट्री से अब तक १७ कर्मचारियों की लाशें निकाली जा चुकीं हैं , जिनमें कुल ८ महिलाओं और ९ पुरुष कर्मचारियों की लाशें हैं , एक कर्मचारी ने अपनी जान बचाने के लिए फैक्ट्री के तीसरे तल से छलांग लगा दी ,जिससे उसकी एक टांग की हड्डी टूट गई है , उसे अस्पताल भेज दिया गया है , निकाली गई लाशों में से एक उसका भाई था !
स्थानीय विधायक राम चन्द्र ने बताया कि फैक्ट्री बिना परमिट के चोरी छिपे चलाई जा रही थी , जिसे १५ दिन ही हुए हैं ,इस पर कई सवाल भी उठ रहे हैं कि मेट्रो शहर दिल्ली में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई !
दिल्ली के मुख्य मंत्री केजरीवाल ने ट्विट कर कहा है कि राहत कार्य पर हमारी पुरी नज़र है !

रेशमा ख़ातून

की रिपोर्ट।