रीमिक्स को लेकर यो यो हनी सिंह ने दिया ये बयान, कहा- सही ढंग से बनाना जरूरी

नई दिल्ली: ‘दिल चोरी’ और ‘छोटे छोटे पैग मार’ जैसे गीतों से छाए रैपर हनी सिंह का कहना है कि रीमिक्स बनाने का काम ठीक से किया जाना चाहिए. सिंह ने आईएएनएस से कहा, “मैं जब भी गीतों का रीमेक करता हूं, तो मैं हुक लाइन और पुराने गीतों की गाने की कोशिश करता हूं. ये पुराने गीतों से मिलना चाहिए. यह पुराने अनुभव के साथ एक नए गीत की तरह दिखना चाहिए. मुझे लगता है कि रीमेक ठीक से किया जाना चाहिए ताकि हम अपने मूल कलाकारों को बेकार न ठहराए.



‘सनी सनी’, ‘ब्लू आइज’ और ‘ब्राउन रंग’ जैसी गीत दे चुके रैपर ने कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग में अब बहुत अच्छे कलाकार हैं.रैपर ने कहा, “सभी अच्छा काम कर रहे हैं. यहां तक की नए लोग मजेदार हैं और हमें अच्छे संगीत और गीत सुनने को मिल रहे हैं.”

उन्होंने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए ‘दिल चोरी’ गीत पर हंसराज हंस के साथ काम करने को लेकर कहा, “मैं बचपन से उनके गीतों को सुनता आया हूं. ‘दिल चोरी’ मजेदार गीत है.”

source avp news and ani
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin