अपराध पर लगाएं अंकुश, नियमित करें रात्रि गश्ती

दरभंगा। एएसपी दिलनवाज अहमद ने गुरुवार को लहेरियासराय थाना पर अपराध गोष्ठी कर सभी पुलिस पदाधिकारियों को नियमित रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में अपराध पर अंकुश लगे इस दिशा में कार्रवाई करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी हाल में सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शराबबंदी को लेकर और भी सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया। जमानत लेने वाले कारोबारियों पर विशेष नजर रखने की बात कही। जेल से छूटने बाद कुछ लोग पुन: धंधा में लिप्त हैं। ऐसी स्थिति में पहचान कर जमानत रद करने की प्रक्रिया को अपनाने की बात कही।



उन्होंने स्पष्ट कहा कि शराबबंदी के मामले में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने लंबित मामला का निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने व कुर्की जब्ती की कार्रवाई में तेजी लाने के साथ ही उन्होंने सभी थानेदारों को असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि नशा की लत में कुछ युवक गलत सामान का सेवन कर रहे हैं। ऐसी शिकायत मिल रही है। उन पर भी ध्यान रखा जाए। बैंकों व एटीएम पर विशेष नजर रखने को कहा। मौके पर लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा, नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, विश्वविद्यालय के अजय कुमार झा, बहादुरपुर के आरएन ¨सह, सदर के रविशंकर प्रसाद सहित सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

admin