छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई मोर्चाबंदी तेज

सीतामढ़ी:जिले में अर्से बाद हो रहे छात्र चुवाव को लेकर छात्रों के बीच तो राजनीतिक शरगर्मी तेज हो गई है। पर चुनाव को ले कॉलेज प्रबंधन सुविधा में है। सर पर परीक्षा होने के कारण कॉलेज प्रशासन परीक्षा वाद चुनाव होने के पक्ष में है। इसके लिए प्रयास जारी है। प्राचार्य डॉ. रामसेवक सिंह ने कहा कि 9 मार्च से स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शुरु होने वाली है। ऐसे चुनाव व परीक्षा एक साथ कराना संभव नहीं हो पायेगा।



छात्र हो रहे संगठित : चुनाव की चर्चा होते ही जिले में छात्र राजनीति एकबार सुर्खीयों में आ गया है। छात्र राजनीति पर नाक भौ सिकोड़ने वाले चुनाव की चर्चा करने लगे है। वर्षो से कूंद पड़ी छात्र राजनीति में जान आ गई है। राजनीतिक पार्टी व संगठनों से जुड़े छात्र नेता संगठित होने लगे है।

             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin