#samastipur:आरपीपीएम कॉलेज कर्मियों ने दिया धरना

रोसड़ा:लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को आरपीपीएम कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना देते हुए कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। धरनार्थियों ने कॉलेज के आंतरिक कोष से वेतन भुगतान संबंधी मांगों की प्रतिबद्धता दोहराते हुए वेतन भुगतान अविलंब किये जाने की अपेक्षा जतायी।



धरनास्थल पर प्रो. संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए प्रो. तुलाकृष्ण चौधरी ने कहा कि प्रधानाचार्य द्वारा 2016 में ही आंतरिक कोष से वेतन भुगतान की सहमति प्रदान की गयी थी लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया जाना धोखाधड़ी का परिचायक है। कर्मियों द्वारा बारम्बार अनुरोध किये जाने के बाद भी प्रबंधन द्वारा चुप्पी साधे रहना सर्वथा निंदनीय है। प्रो. शशिकांत मिश्र ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती आन्दोलन अनवरत जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में वित रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रो. रामाश्रय यादव, प्रो. रवीन्द्र कुमार, प्रो. दिलीप कुमार मंडल, प्रो. कन्हैया शर्मा, प्रो. पूनम मंडल, प्रो. किरण कुमारी, प्रो. लक्ष्मी कुमारी आदि ने शिरकत की।

             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin