#bihar:होली के पहले नियोजित शिक्षकों को मिलेगा वेतन, 26 सौ करोड़ रुपये जारी

patna:प्रदेश के करीब पौने तीन लाख शिक्षकों को होली के पहले चार महीने के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने वेतन भुगतान के लिए 26 सौ करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।



प्रदेश के नियोजित शिक्षकों का अगस्त से जनवरी तक का वेतन बकाया है। शिक्षकों की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में सर्वशिक्षा अभियान मद में राज्यांश मद की पूरी राशि जारी करने का फैसला किया और प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की सहमति ली जा चुकी है। केंद्र सरकार ने भी सर्वशिक्षा अभियान मद की दूसरी किस्त की राशि जारी कर दी है।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य सरकार से प्राप्त 26 सौ करोड़ रुपये जिलों को जारी कर दिए हैं। शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षकों को चार महीने के वेतन का भुगतान कर दिया जाए। यह भुगतान हर हाल में होली के पहले किया जाएगा। जिलों को यह जानकारी भी दी गई है कि शीघ्र ही केंद्र सरकार से प्राप्त दूसरी किस्त की राशि भी जारी की जाएगी जिससे जनवरी और फरवरी महीने के भुगतान किया जा सकेगा।

             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin