पटनासिटी में निकाली गई जनजागरूकता यात्रा..पढ़े पूरी खबर

(उधव कृष्ण/डेस्क):पटना सिटी में निकली गई अश्लील गानों और ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ संगीतमय विरोध मार्च,

उपरोक्त रैली भारत माता नुरूद्दीनगंज से मालसलामी मारूफगंज झाऊगंज होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर जा कर समाप्त हुई, गौतलब है की अश्लील गानों और ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ प्रज्ञा संस्कृति निर्माण संघ ने अभियान चला रखा है, रैली की अध्यक्षता संघ प्रमुख अरुण श्रीवास्तव ने की,अगुवाई संघ के उपाध्यक्ष शशि रंजन ने की साथ ही संस्था के सभी पदाधिकारीगण रैली में मौजूद दिखे, ध्वनि प्रदूषण कम करो अश्लील गाने बंद करो के नारे लगाते सभी स्त्री पुरष चल रहे थे, पूछने पर संघ प्रमुख ने बतलाया की इसी सोमवार सुबह 9 बजे किला रोड में नो एंट्री जोन में टैक्टर चालक ने एक बच्चे को रौंद दिया था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी, उस ट्रेक्टर में तेज ध्वनि का लाऊडस्पीकर बज रहा था, सरकार तय मानदंड से ज्यादा के ध्वनि बजाने वालो पर रोक लगाए साथ ही अश्लील गानों पर भी बैन लगया जाएं। इसके लिए संघ बड़े स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चला कर एस. डी.ओ को ज्ञापन सौंपने की तैयारी मे है।