नीतीश का तंज: महागठबंधन में रहते तो लालू के जेल जाने पर होती बड़ी फजीहत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को महागठबंधन से नाता तोडऩे के अपने फैसले को एक बार फिर सही करार देते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में रहता तो लालू प्रसाद के जेल जाने पर मेरी कितनी फजीहत होती, इसका अंदाजा कोई भी लगा सकता है। वे उम्मीद करते कि मैं उनसे जेल में मिलने जाऊं। क्या मुझे और कोई काम नहीं है?



नेता प्रतिपक्ष की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि मुझसे पूछते हैं कि मैं क्या काम करता हूं। इन्हें तो कुछ पता ही नहीं। इन्हें विभाग दिया था, कुछ किया ही नहीं।

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद के पश्चात उन्होंने सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने राजद विधायकों से कहा कि एक परिवार के कारण आप सभी की फजीहत हो रही है। भूमि विवाद के मामलों को निपटाने के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं जो नेता प्रतिपक्ष को बर्दाश्त नहीं हो रहा। किस-किस से जमीन लिखवा ली है, यही बात तो सामने आ रही जो इन्हें बर्दाश्त नहीं हो रही। मुख्यमंत्री ने अपने करीब सवा घंटे के भाषण में कई घोषणाएं भी कीं।

             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin