दिनेश कार्तिक ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, धोनी के बाद टी-20 में लगाया स्टंप का अर्धशतक

New Delhi[Mithilanchalnews.in]:-कल खेले गए मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 15 रनों से हराकर निदहास ट्राई टी-20 सीरीज के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है . मैच के दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लिया है. दिनेश कार्तिक ने टी-20 में 50 स्टंप करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर लिटन दास को स्टंप करके दिनेश कार्तिक ने यह उपलब्धि अपने नाम की.



ओवरऑल T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक स्टंप करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कामरान अकमल के नाम है. जिन्होंने 217 मैचों में 92 स्टंप किए हैं. दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. उन्होंने 270 मैचों में 70 स्टंप किए हैं .स्टंप के मामले में तीसरा स्थान श्रीलंका के कुमार संगकारा का है जिन्होंने अपने T20 कैरियर में 60 स्टंप हैं.

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड

कामरान अकमल (पाकिस्तान) – 92

महेंद्र सिंह धोनी (भारत) – 70

कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 60

दिनेश कार्तिक (भारत) – 50

             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin