IPL शुरू होने से पहले केकेआर को बड़ा झटका ,चोटिल मिशेल स्टार्क IPL से हुए बाहर

स्पोर्ट्स मिथिलांचल न्यूज़:- IPL के 11वें सीजन को शुरु होने में कुछ ही दिन बचे हैं. और कोलकाता नाइट राइडर्स की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही है कोलकाता के एक और खिलाड़ी मिशेल स्टार्क दाएं पैर के हड्डी में चोट के कारण IPL के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

आपको बता दें कि केकेआर की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को आईपीएल ऑक्शन में 9.40 करोड़ रुपए में खरीदा था. यह तीसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क IPL में नहीं खेल रहे हैं इससे पहले 2016 के आईपीएल के सीजन में चोट के कारण वह नहीं खेल पाए थे और 2017 के आईपीएल में उन्होंने एशेज सीरीज की तैयारियों के कारण अपना नाम वापस ले लिया था.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गई के चोटिल मिशेल स्टार्क दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भी नहीं खेलेंगे और इलाज के लिए वह जल्दी स्वदेश लौट रहे हैं साथ ही बोर्ड नहीं है अभी बताया कि मिशेल स्टार्क IPL के किसी भी मैच में केकेआर का हिस्सा नहीं होंगे.

admin