बड़ा फैसला◆पटना सिटी के प्राइवेट स्कूलों में अब गरीब बच्चे भी करवा सकेंगे निःशुल्क दाख़िला..

(पटनासिटी/स्रोत/जुलकर नैन): प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 30/3/2018 को “पटना सिटी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन” द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में 80 स्कुलो के निर्देशक और प्राचार्यो द्वारा सामूहिक बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया की सभी निबंधित व अनिबंधित स्कूल सत्र 2018- 2019 के लिए अपने विद्यालय में 25% गरीब छात्रों का नामांकन लेंगे..

बैठक की अध्यक्षता पटनासिटी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर चौधरी ने की उन्होंने बताया की हमारे एसोसिएशन से 80 विद्यालय जुड़े है जिसमे 60 निबंधित नही है और 20 विद्यालय निबंधित है, और सभी स्कूलों में नर्सरी वर्ग में 20 मार्च से 24 अप्रैल तक गरीब छात्रों का नामांकन होगा..

इनका फैसला स्वागत योग्य है और नर्सरी के अलावा भी अन्य कक्षाओ में सभी प्राइवेट स्कूल सरकार के आदेशानुसार एवं RTE एक्ट का पालन करते हुए गरीब बच्चों का दाखिला लेंगे यही जनता को उम्मीद है..

आपको बताते चले की “शिक्षा का अधिकार”/RTE कानून की धारा 12(ग) के तहत हर निजी विद्यालय को 25% सीटों पर गरीब छात्रों का नामांकन लेने का प्रावधान है।