बंद पड़े चीनी मिलों की जमीनों का उपयोग कर सकेंगे दूसरे उद्यमी, राज्य सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

पटना बिहार मिथिलांचल न्यूज़:- राज्य सरकार सरकार ने बिहार में बंद चीनी मिलों की जमीन दूसरे उद्यमी की देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

बरसों से बंद पड़े चीनी मिलों की पुनः विकास की संभावना चीन होते देख राज्य सरकार ने उसे दूसरे उद्यमियों के विकास के लिए देने का फैसला किया है.

इस दिशा में गन्ना उद्योग विभाग ने कार्यवाही शुरु कर दी है गन्ना उद्योग विभाग मंत्री फिरोज अहमद ने बताया कि पिछले दो दशक से कई चीनी मिलें बंद पड़ी हैं उनकी खाली जमीन का उपयोग अन्य उद्योगों के विकास के लिए किया जाएगा राज्य सरकार ने इन खाली जमीनों को उद्योग विभाग को सौंपने का निर्णय लिया है.

उद्योग मंत्रालय के अनुसार चीनी मिलों की कुल 22065 एकड़ जमीन को बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के माध्यम से उद्यमियों को आवंटित किया जाएगा .

उद्योग विभाग ने जमीन की मांग गन्ना उद्योग विभाग से की है .इसके बाद प्राप्त जमीन की वर्तमान बाजार दर के अनुसार मूल निर्धारित कर जमीनों को उद्योग विभाग के अंतर्गत हस्तांतरित कर दिया जाएगा.

admin