गांधी मैदान में बेटियों की सुरक्षा के लिए रखा ७२ घंटों का उपवास..पढ़े पूरी खबर..

पटना के गांधी मैदान में ” बिहार विमेंस नेटवर्क एंव लोक परिषद् ” की तरफ़ से गांधी मूर्ति के पास ७२ घंटों का उपवास रखकर बेटियों की सुरक्षा की मांग की गई है !

इनकी मांग है कि देश में जिस तरह से लड़कियों के साथ यौन हिंसा की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं उसकी रोक के लिए ठोस कदम उठाए जाए !

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की २०१६ के आंकड़ों के अनुसार देश में प्रतिदिन १०७ बेटियों और महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ ! इनमें से ४६ मामलों में पीड़िता की उम्र १८ वर्ष से कम थी ! बीते वर्ष ६ वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के साथ बलात्कार के ५२० केस तथा ६-१२ वर्ष की बच्चियों के साथ १५९६ केस सामने आए !

जातीय , धार्मिक और ओछी राजनीति इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है!
आज देश में कोई भी राज्य इससे अछूता नहीं है !

रेशमा ख़ातून
की
रिपोर्ट