दिल्ली के द्वारका में बनेगा 10 मंजिला बिहार सदन, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

पटना – दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के तीसरे राजकीय गेस्ट हाउस का किया शिलान्यास, कौटिल्य मार्ग के बिहार भवन और चाणक्यपुरी के बिहार निवास के बाद बिहार सदन दिल्ली में बिहार का तीसरा गेस्ट हाउस होगा। बिहार सदन का निर्माण दिल्ली के द्वारका में होगा।

शिलान्यास के अवसर पर सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार सदन आधुनिक और प्रगतिशील बिहार की छवि प्रस्तुत करेगा इस भवन के निर्माण से दिल्ली में प्रयास के दौरान जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और बिहार के लोगों को अधिक सुविधा मिल सकेगी.

बिहार सदन में बेसमेंट और बोतल के अलावा 10 फ्लोर होगा इसमें कुल 118 कमरे होंगे इसमें 89 डबल बेड रूम 19 सिंगल बेड रूम 8 VIP और दो वीवीआईपी कमरे होंगे.

भवन के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 10 करोड़ तथा वित्तीय वर्ष 18-19 मैं 68.17 करोड रुपए खर्च हुए.

आपको बताते चलें कि दिल्ली में बिहार का पहला गेस्ट हाउस 1960 के दशक में बना था जिसका नाम बिहार भवन है.

admin