darbhanga:नैंसी झा हत्याकांड व् खुटवारा के सोनी देवी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

दरभंगा:जन अधिकार छात्र परिषद मिथिला विकास संघ की ओर से बहुचर्चित नैंसी झा हत्याकांड खुटवारा के सोनी देवी की हत्या के विरोध में लहेरियासराय के टावर चौक पर कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए संघ के संयोजक सुजीत कुमार आचार्य ने कहा कि जिस मिथिला में कन्यापूजन की परंपरा रही है। वहां प्रशासनिक संरक्षण में अबोध बच्चियों की हत्या हमारी संस्कृति पर कुठाराघात है। सभा की अध्यक्षता करते हुए उदय शंकर मिश्र ने कहा कि पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए बेटी की शादी में बाधा डालने के लिए अबोध नैंसी की हत्या की जाती है। साथ ही एसिड से जला कर पहचान मिटाने का प्रयास किया जाता है। अमलेश शेखर पाठक ने कहा कि जिस प्रकार से थाना प्रभारी डीएसपी ने मामला को दबाने का प्रयास किया। उस कारण उस पुलिस पदाधिकारी पर हत्या का साक्ष्य को छुपा पर मुकदमा दाखिल होना चाहिए।
इस अवसर पर कामोद चौधरी, बालेंदू झा, बब्लू झा, चंद्र मोहन, अजय कांत, सुधीर झा, कौशल कुमार, अमन यादव, अमितेश सिंह, विकास आनंद, रिंकू झा शामिल थे। वहीं जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश प्रवक्ता सोनू तिवारी ने कहा कि आए दिन घर से बाहर निकलने से लोग डर रहे हैं। राज्य में शासन-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। सभा को सुनील कुमार यादव, पुतुन बिहारी, डॉ. सुरेंद्र कुमार, दीपक झा, केशव सिंह, विजेंद्र मोहन यादव, मुकेश बिहारी मौजूद थे।

admin